राष्ट्रपति कोविंद की आज सालाना विजिटर कांफ्रेस में होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अमल पर चर्चा
नई दिल्ली। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तेजी से अमल को लेकर जुटी सरकार के साथ राष्ट्रपति भी पूरी ताकत से जुट गए है। यही वजह है कि राष्ट्रपति की अगुवाई में शनिवार यानी 19 सितंबर को सालाना होने वाली विजिटर कांफ्रेस का विषय भी इस बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अमल ही रखा गया है। दिन भर चलने वाले इस बैठक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे। साथ ही वह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देश के शीर्ष संस्थानों के मुखिया के साथ चर्चा करेंगे। साथ ही उनकी राय भी जानेंगे।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अमल को लेकर दूसरी बड़ी बैठक को राष्ट्रपति कल करेंगे संबोधित
खासबात यह है कि पिछले पंद्रह दिनों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अमल को लेकर यह दूसरी बड़ी बैठक है, जिसको राष्ट्रपति संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने सात सितंबर को देश भर के राज्यपालों, राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और शिक्षाविदों के सम्मेलन को भी संबोधित किया था।
शिक्षा मंत्री निशंक, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपति बैठक में होंगे शामिल
फिलहाल शनिवार को होने वाली इस विजिटर कांफ्रेस में जिन्हें बुलाया गया है, उनमें सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपति के साथ आइआइटी, एनआइटी सहित राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों के निदेशक शामिल है। इस बैठक में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल होंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.