यूपी में अगले 3 महीने में निकलने वाली है बंपर सरकारी नौकरियां, CM योगी ने अधिकारियों को भर्ती अभियान शुरू करने के दिए निर्देश
यूपी में अगले तीन महीनों में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां निकलने वाली है। इसके साथ ही यह भर्ती प्रक्रिया छह महीने में पूरी होकर उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी दिए जाएंगे। यह निर्देश यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन यानी कि शुक्रवार को लोकभवन में अधिकारियों की बैठक में दिए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विभागों से रिक्त पदों की डिटेल्स मांगी है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को एक सप्ताह क समय दिया है। इस दौरान अधिकारियों को विभिन्न सरकारी कार्यालयों के सभी रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही यूपी के सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि अगले 3 महीनों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करते हुए 6 महीने के अंदर नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। सीएम ने इस संबंध में ट्वीट करके सभी अधिकारियों को कल तक नई रिक्तियों के बारे में सूचित करने के लिए कहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने कहा, सीएम ने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि भर्ती अभियान अगले तीन महीनों में पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए, जैसा कि पहले तीन लाख नौकरियों की भर्ती में किया गया था। रिपोर्टों के अनुसार मुख्यमंत्री सभी आयोगों और भर्ती बोर्डों के प्रमुखों के साथ इस संबंध में बैठकें करेंगे। वहीं अगर मीडिया रिपोर्ट्स को देखें तो साल 2017 में सरकार के आंकड़ों के अनुसार पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर कुल 1,37,253 लोगों की भर्ती की गई थी। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग में 54,706 स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में 8,556 में नियुक्तियां की गई थीं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.