कोरोना से उबरकर आज पहली बार संसद पहुंचेंगे अमित शाह, लोकसभा की कार्यवाही में होंगे शामिल

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह कोरोना से उबर चुके हैं। आज गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचेंगे। वह संसद पहुंचकर निचले सदन यानि लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आज लोकसभा में कई महत्वपूर्ण विधेयकों को सदन के पटल पर रखना है और पारित होने के लिए दो अन्य विधेयकों के साथ विदेशी अंशदान (विनियमन) संशोधन विधेयक, 2020 पेश करना है। कोरोना वायरस या कोवि़ड-19 महामारी को हराने के बाद संसद के मानसून सत्र के दौरान यह उनकी पहली उपस्थिति होगी। अमित शाह बीते महीने कोरोना से संक्रमित हुए थे।

गृह मंत्री अमित शाह के आज दोपहर तीन बजे तक संसद के सत्र में शामिल होने की उम्मीद है। वह अपने दो जूनियर मंत्रियों नित्यानंद राय और निचले सदन के विधायी व्यवसाय जी किशन रेड्डी के साथ उपस्थित होंगे।सदन के विधायी व्यवसाय के अनुसार, मंत्री गृह मंत्रालय के पटल पर रखे जाएंगे और फिर विदेशी अंशदान (विनियमन) संशोधन विधेयक, 2020 पेश करेंगे, जो विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम, 2010 में संशोधन की मांग करता है।शाह इसके पारित होने के लिए राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक, 2020 भी चलाएंगे।

शाह का नाम विधेयक को दबाने के लिए विधायी व्यापार सूची में उल्लिखित है जो अध्ययन और अनुसंधान को बढ़ावा देने और उत्कृष्टता प्राप्त करने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है, जो एक संस्थान की स्थापना और घोषणा करता है। व्यावहारिक व्यवहार विज्ञान के अध्ययन, कानून, अपराध विज्ञान और अन्य संबद्ध क्षेत्रों और प्रौद्योगिकी और अन्य संबंधित क्षेत्रों के साथ संयोजन में फोरेंसिक विज्ञान का क्षेत्र।

शाह का नाम राष्ट्रीय विचार विश्वविद्यालय विधेयक, 2020 के विचार और पारित होने के लिए भी सूचीबद्ध है।विधेयक राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है और इसकी स्थापना और जुड़े मामलों के लिए प्रदान करने के लिए एक संस्थान की स्थापना और घोषणा करना चाहता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555