OMG पब्जी गेम के जरिए हुई दोस्ती, इंदौर से भागकर नाबालिग पहुंची पंजाब
इंदौर: ऑनलाइन पबजी की लत ने एक नाबालिग युवती को मध्य प्रदेश से पंजाब पहुंचा दिया। जी हां ऑनलाइन पब्जी गेम खेलते खेलते इंदौर की एक नाबालिग युवती की दोस्ती पंजाब के युवक से हो गई। यह दोस्ती कब इतनी गहरी हो गई पता ही नहीं चला। अब युवक युवती के अपहरण के आरोप में जेल की हवा खा रहा है।
जानकारी के अनुसार, इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग युवती अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने घर से बिना बताए इंदौर से हवाई यात्रा करते हुए पंजाब जा पहुंची। उसके परिजनों ने बच्ची को तलाशना शुरू किया। उन्हें लगा कि उनकी बच्ची का अपहरण हो गया है। जब युवती नहीं मिली तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बच्ची का अपहरण हो गया है। पुलिस ने जांच शुरु की। जब युवती की कॉल डिटेल निकाली तो लोकेशन पंजाब मिली जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने पंजाब पहुंचकर युवक और युवती को पकड़ लिया।
इंदौर पुलिस ने युवती को उसके परिजनों को सौंपा और युवक को अपहरण के केस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवती ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी दोस्ती सोशल मीडिया पर पब्जी गेम के द्वारा पंजाब निवासी राहुल से हुई थी। जहां दोनों में दोस्ती इस तरह से बढ़ती गई कि पिछले कुछ दिनों पूर्व जब अपने दोस्त का जन्मदिन आया तो नाबालिग युवती बिना बताए बिना इंदौर से फ्लाइट लेकर दिल्ली पहुंची और दिल्ली से पंजाब जा पहुंची।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.