कमलनाथ के ‘नालायक’ कहने पर शिवराज सिंह ने कुछ यू किया रिएक्ट
भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर अब जुबानी जंग में तब्दील हो गया है। राजनेता एक दूसरे पर तंज कसने में अपशब्दों का प्रयोग करने लगे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को ग्वालियर दौरे दौरान प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम शिवराज ‘नालायक’ कह दिया। जिस पर मुख्यमंत्री ने भी उनपर जमकर पलटवार किया है।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि यदि कमलनाथ को आरोपों की कीचड़ ही अच्छी लग रही है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। कौन लायक है, कौन नालायक, यह तो जनता तय करती है। आपने कौनसा लायकी का काम किया। आपकी सरकार ने जो काम किया वो क्या लायकी था। आपने जनता को धोखा दिया, किसानों से झूठ बोला। जनता तय करेगी कौन नालायक है और कौन लायक मैं सबको लायक कहता हूं, मुझे कोई फर्क नहीं। अब कमलनाथ खुद इस पर विचार करें। ‘जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी’।
ग्वालियर में कर्ज माफी को लेकर भड़क गए थे कमलनाथ
दरअसल कमलनाथ दो दिवसीय ग्वालियर दौरे पर थे और शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर्जमाफी का जिक्र करते हुए पूर्व सीएम ने शिवराज पर अपशब्द का प्रयोग कर दिया। उन्होंने कहा ”हमने 2 लाख तक कर्जा माफ करने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने सीएम को नालायक कह दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.