बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के पिता का निधन, CM शिवराज व पूर्व सीएम कमलनाथ ने जताया शोक
छतरपुर: खजुराहो सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के पिता अमरसिंह शर्मा का निधन हो गया है। वे 93 वर्ष के थे और कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। वी.डी. शर्मा भोपाल से ग्वालियर पहुंचेंगे जहां मुरैना में गृहग्राम सुरजनपुर में उनके पिता का अंतिम संस्कार होगा।
जानकारी के मुताबिक विष्णुदत्त शर्मा के पिता अमर सिंह ग्वालियर में चार दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आये थे। जहां देर रात ईलाज के दौरान उनका निधन हो गया है। प्रदेशाध्यक्ष के पिता के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ समेत, संघ व बीजेपी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.