कांग्रेस विधायक ने साधा भाजपा पर निशाना, ये बगैर पैर की सरकार है उपचुनाव के बाद गिर जाएगी

देवास: युवा कांग्रेस अध्यक्ष और कालापीपल विधानसभा सीट से विधायक कुणाल चौधरी देवास की हाटपिपल्या पहुंचे, इस दौरान उन्होंने 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि ये खरीदे हुए जनादेश की बगैर पैर की सरकार है,जो उपचुनाव के बाद टूट जायेगी। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से रोजगार खत्म हो गए, और जो रोजगार प्राप्त लोग थे वो भी बेरोजगार हो गए।

उपचुनाव को लेकर देवास पहुंचे कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। बेरोज़गारी के मुद्दे पर बोलते हुए कुणाल चौधरी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘लगातार देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। जो सरकार केंद्र में बनी थी, उसने रोजगार देने की बात कही थी लेकिन वह रोजगार तो नहीं दिए बल्कि और रोजगार कम कर दिए। देश की जनता इनसे रोजगार पर बात करती है, तो वे इधर-उधर की बात करते हैं’ हमारी सरकार प्रदेश में 15 महीने थी, तब हम बेरोजगारी को 8 प्रतिशत को घटाकर 4 प्रतिशत तक ले आए थे और अब फिर 28 प्रतिशत पहुंच गई है। कमलनाथ के अनुभव का लाभ मध्यप्रदेश को मिल रहा था, लेकिन माफियाओं ने मध्यप्रदेश की सरकार को गिरा दिया।

हाटपीपल्या विधानसभा उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में लोकतंत्र का कत्लेआम हुआ है, यह जनता जानती है। बिकाऊलाल मिलावट नेताओं को हराने के लिए जनता कमर कस चुकी है, और जो काम कमलनाथ ने 15 महीनो में किया था, जैसे गरीब की पेंशन बढ़ाने से लेकर बेटियों की शादी सहित माफिया के खिलाफ अभियान चलाए थे, पूरी जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है। इसलिए प्रदेश में 28 के 28 सीटें कांग्रेस ही लाएगी। ये खरीदे हुए जनादेश की बगैर पैर की सरकार है, जो उपचुनाव के बाद टूट जायेगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555