कानपुर पुलिस की फिर किरकिरी, थाने में मुंशी काे धक्का देकर भाग निकला शातिर बदमाश
कानपुर। चमनगंज थाना पुलिस की मुस्तैदी की पोल उस समय खुल गई, जब एक गिरफ्तार कर लाया गया शातिर बदमाश मुंशी को धक्का देकर फरार हो गया। उसके खिलाफ चमनगंज, बेगमगंज, कर्नलगंज और बजरिया समेत कई थानों में लूट, चोरी व टप्पेबाजी समेत करीब 25 मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही है।
चमनगंज थाना प्रभारी राज बहादुर सिंह ने बताया जावेद उर्फ जुगनू दो माह पूर्व जेल से छूट कर आया था और गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम दे रहा था। रविवार शाम उसे गश्त के दौरान उसे पकड़कर थाने में दाखिल किया गया था। सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे उसने मुंशी से टॉयलेट जाने के लिए कहा। इसपर मुंशी किशनलाल उसका हाथ पकड़कर टॉयलेट की ओर ले जा रहा था। इसी दौरान जावेद ने मुंशी को धक्का दिया और हाथ छुड़ाकर भाग निकला। मुंशी किशनलाल, नितेश कुमार और पहरे पर तैनात सिपाही राहुल ने उसका पीछा भी किया लेकिन हाथ नहीं आया। मंशी किशनलाल उसे पकड़ने की कोशिश में घायल हो गए। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है और मुकदमा दर्ज किया गया है। जावेद की तलाश में दो टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.