लॉकडाउन के बाद हैदराबाद में खुले स्कूल, सुरक्षा का रखा जा रहा विशेष ध्यान
हैदराबाद। देश भर में लकडाउन के बाद सोमवार को सभी सुरक्षा सावधानियों के साथ हैदराबाद के सरकारी स्कूलों को फिर से खोल दिया गया। इस दौरान छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काफी एहतियात बरते जा रहे हैं।
एएनआइ से बात करते हुए हैदराबाद में राज भवन सरकारी स्कूल की हेडमिस्ट्रेस करुणा श्री ने कहा, “आज से हम हाई स्कूल के छात्रों को तेलंगाना सरकार और केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के तहत स्कूल आने की अनुमति दे रहे हैं।” उन्होंने कहा कि छात्रों को ऑनलाइन या ऑफलाइन कक्षा में भाग लेने का विकल्प दिया गया है और माता-पिता को इसके बारे में सूचित भी कर दिया गया है।
“अगर छात्र ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होने के बाद किसी भी तरह की शंका रहते हैं, तो वे स्कूल ऑफलाइन क्लासेस ले सकते हैं, बशर्ते कि वे अपना स्वयं का सैनिटाइजर और फेस मास्क ले जाएं। हमने स्कूल में एक सैनिटाइजर भी स्थापित किया है। छात्रों और अभिभावकों को इसे लेकर हस्ताक्षर करना चाहिए कि उनके वार्ड में कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं और वे खुद की उचित देखभाल करेंगे।”
हेडमिस्ट्रेस ने कहा कि हालांकि पहले दिन कम छात्र स्कूल गए, लेकिन प्रशासन को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इनकी गिनती में इजाफा होगा।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.