सुप्रीम कोर्ट का CBSE को ऑर्डर, कम्पार्टमेंट परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करें
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को 10वीं और 12वीं की कम्पाटर्मेंट परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित करने का मंगलवार को निर्देश दिया ताकि वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में पास हुए छात्रों को नामांकन मिल सके। न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने CBSE को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के साथ मिलकर परीक्षा परिणाम जारी करने तथा नामांकन के लिए आवेदन करने की तिथियों के बारे में निर्णय लेने का निर्देश दिया। खंडपीठ ने कहा कि अभी असामान्य परिस्थितियां हैं और CBSE एवं UGC को फिलहाल कम्पाटर्मेंट परीक्षा दे रहे बच्चों का भी ध्यान रखना चाहिए।
कम्पार्टमेंट परीक्षा आज से शुरू हुई है और 29 सितबर तक चलेगी। कोर्ट ने UGC के वकील से कहा कि वह नामांकन के लिए कट-ऑफ तारीख के बारे में आयोग से 24 सितंबर तक निर्देश लेकर आएं। उसके बाद ही वह CBSE को कट-ऑफ तारीख से पहले परिणाम जारी करने का निर्देश देगा। छात्र याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तनखा ने दलील दी कि यदि कम्पार्टमेंट परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को नामांकन नहीं मिलता है तो उनका शीर्ष अदालत के समक्ष यह याचिका दायर करने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.