जब पटौदी खानदान की बेटी को लोगों ने भिखारी समझकर दिए थे पैसे, एक्ट्रेस ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

नई दिल्ली। सारा अली खान फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। सारा ने बहुत की कम समय में बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। सारा अली खान इनदिनों एक्टर सुशांत सिंह संग रिश्ते को लेकर भी चर्चा में आईं हैं। एक्टिंग के अलावा सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसी बीच सारा का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है। सारा का ये वीडियो काफी मजेदार है। इस वीडियो में सारा बताती हैं ​कि गलती से लोगों ने उन्हें भिखारी समझ लेते हैं और उन्हें पैसे देने लगते हैं।

दरअसल, सारा अली खान का वायरल हो रहा वीडियो आज का नहीं बल्कि कई सालों पुराना है। उस वक्त सारा छोटी सी बच्ची थीं। वीडियो में सारा बताती हैं, ‘एक बार वह अपनी मां अमृता सिंह, पिता सैफ अली खान और भाई इब्राहिम के साथ आउटिंग पर गईं थीं। इसी बीच उनके मात-पिता कुछ खरीदने के लिए एक शॉप के अंदर चले गए और वह अपने भाई और हाउस हेल्प के साथ खड़ी थी।’

इसी वीडियो में सारा आगे कहती हैं, ‘मैं आचानक ही डांस करने लगी और लोग में डांस देखकर मुझे पैसे देने लगे। ये देखकर मैंने डांस करना बंद कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि मैं भीख मांग रही हूं। मैंने पैसे रख लिए। मुझे महसूस हुआ  कि पैसे मिल रहे हैं कुछ भी कर लो, करते रहो। मैंने फिर और डांस किया।’

इसके बाद सारा ने बताया, ‘जब उनके मम्मी-पापा शॉप से बाहर आए तो उनकी हाउस हैल्प ने पूरा किस्सा बतात हुए काह कि इस दौरान सारा कितनी क्यूट लग रहीं थीं। इस पर अमृता ने कहा कि क्यूट नहीं भिखारन लगी इसलिए पैसे दिए।’

सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘कुली नंबर 1’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उकने अपोजिट एक्टर वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगें। इसके अलावा सारा आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी’ में काम कर रही हैं। इसमें वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555