जानिए पीएम मोदी ने की 2015 से अब तक कितने देशों की यात्रा और कितने रुपये हुए खर्च, सरकार ने संसद में दी जानकारी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री रहते नरेंद्र मोदी ने कितने देशों का भ्रमण किया और इस पर सरकार के कितने रुपये खर्च हुए। इसका पूरा ब्योरा सरकार की ओर से आज राज्यसभा में दे दिया गया। विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने राज्यसभा में लिखित रूप से उत्तर दिया कि 2015 से अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कुल 58 देशों का दौरा किया है। पीएम मोदी की इन यात्राओं पर भारत सरकार के कुल 517.82 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की फौजिया खान ने सरकार से जानना चाहा था कि वर्ष 2015 से आज की तारीख तक प्रधानमंत्री ने कितने देशों का दौरा किया और इन दौरों पर कुल कितना खर्च हुआ है।
विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन ने राज्यसभा में बताया कि प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के दौरान उनके द्वारा किए गए पारस्परिक विचार-विमर्शों से द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भारत के दृष्टिकोण के बारे में अन्य देशों की समझ बढ़ी है और इन वार्ताओं से व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी, सामुद्रिक सहयोग, अंतरिक्ष, रक्षा सहयोग और लोगों के बीच परस्पर संपर्कों सहित अनेक क्षेत्रों में उनके साथ संबंध मजबूत हुए हैं।
विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि संबंधों में आई इस मजबूती ने हमारे आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और हमारे नागरिकों की भलाई के लिए भारत के राष्ट्रीय विकास एजेंडे में योगदान दिया है।
कोरोना के शुरुआत में ही अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की गई यूनिवर्सल स्क्रीनिंग
इसके साथ ही राज्यसभा में विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने यह भी बताया कि भारत सरकार ने 4 मार्च 2020 से भारत के 21 एयरपोर्ट पर आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की यूनविर्सल स्क्रीनिंग को अनिवार्य कर दिया। उन्होंने कहा कि 24-25 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के दौरे के समय विदेशों से आने वालों के लिए कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य नहीं था। 11 मार्च को इस बीमारी को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी का दर्जा दिया।
गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र का मंगलवार को 9वां दिन रहा। लोकसभा में मंगलवार को ऑक्युपेशन सेफ्टी, हेल्थ ऐंड वर्किंग कंडीशंस कोड बिल पारित किया गया। इसके अलावा इंडस्ट्रियल रिलेशन कोड 2020 और सोशल सिक्यॉरिटी 2020 बिल भी पारित किया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.