Shweta Tiwari हुई कोरोना संक्रमित, Mere Dad Ki Dulhan सीरियल में इन दिनों कर रही हैं मेन लीड
जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस Shweta Tiwari कोरोना संक्रमित हो गईं हैं। वह एक अक्टूबर तक होम क्वारंटाइन में रहेंगी। वे इन दिनों सोनी चैनल पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक Mere Dad Ki Dulhan “मेरे डैड की दुल्हन” में मुख्य भूमिका में नजर आ रहीं हैं। श्वेता ने गत 16 सितंबर को थकान और हल्का बुखार होने की जानकारी निर्माताओं को दी थी। अब उनका अगला टेस्ट 27 सितंबर को होगा। शो की निर्माता दिया सिंह के मुताबिक, कुछ दिन पहले श्वेता ने कोरोना के हल्के लक्षण होने की आशंका जताई थी। इसके बाद उनकी जांच कराई गई। उनके अलावा सेट पर मौजूद सभी लोगों की जांच हुई। इसकी वजह से शो की शूटिंग रोक दी गई थी। शो की शूटिंग बुधवार से सीमित कलाकारों और क्रू सदस्यों के साथ फिर शुरू की गई। इससे पहले शो में उनके अपोजिट काम कर रहे वरुण बडोला की पत्नी राजेश्वरी सचदेव ने बीते गुरुवार को इंस्टाग्राम पर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। वरुण ने भी जांच कराई और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
मैं ढेर सारा गरम पानी पी रही हूं
ईटी टाइम्स से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया, ‘हां मेरा कोविड 19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुझे 16 सितंबर से खांसी की शिकायत हो गई थी। इस वक्त मैं ढेर सारा गरम पानी पी रही हूं और बुक्स पढ़ रही हूं। मैंने 17 सितंबर को अपना टेस्ट करवाया था, वैसे अब मैं ठीक हूं। बस मुझे कम से कम अक्टूबर के पहले हफ्ते तक खुद को क्वारंटाइन रखना होगा। मेरा अगला कोविड टेस्ट 27 सितंबर को होगा’। शुक्र है मेरे घर में काफी कमरे मैं इसलिए मैं खुद को आराम से क्वारंटाइन कर पा रही हूं। मेरी बेटी पलक भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रख रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.