NCB जांच का हिस्सा नहीं करण जौहर का पार्टी वीडियो, DEPUTY DG बोले- ‘उसका केस से कोई लेना देना नहीं’

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही फिल्म निर्माता करण जौहर को ट्रोल किया जा रहा है। करण को पहले सुशांत के चाहने वालों नेपोटिज्म को लेकर खरी खोटी सुनाई। इसके बाद जैसे ही इस केस में ड्रग मामले शामिल हुआ तो फिल्ममेकर का एक पार्टी वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया।
2019 के इस पार्टी वीडियो के वायरल होते ही करण एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गए। इस वायरल वीडियो में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, वरुण धवन, जोया अख्तर, अर्जुन कपूर, और मलाइका अरोड़ा जैसे कई सेलेब्स नजर आए थे। लोगों का मानना था कि इस पार्टी में ड्रग का इस्तेमाल किया गया था।

इसके बाद नेटिजन्स के साथ-साथ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया गया था कि वीडियो की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा की जा रही है और यह भी दावा किया गया कि फिल्म निर्माता को जल्द ही जांच एजेंसी पूछताछ के लिए बुलाएगी। ऐसी सभी अफवाहों का खंडन करते हुए, NCB के उप महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने एक आधिकारिक बयान में कहा- ‘करण जौहर का 2019 पार्टी वीडियो जांच का हिस्सा नहीं है और अधिकारियों द्वारा जांच नहीं की जा रही है।’ उन्होंने कहा- ‘यह दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की चल रही जांच से संबंधित नहीं है।’

हालांकि जब एक मीडियाकर्मी ने पूछा-‘क्या एनसीबी अधिकारी फिल्म निर्माता के घर पार्टी वीडियो को लेकर एक नया मामला दर्ज करेंगे।’ इस पर एनसीबी के डिप्टी डीजी ने कहा ‘वह उस मामले के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते।’मीडिया को संबोधित करते हुए, जैन ने यह भी स्पष्ट किया कि अब तक कोई नया समन जारी नहीं किया गया है और वे पहले मामले की समीक्षा करेंगे और फिर आगे के निर्णय लेंगे।

बता दें कि शुक्रवार को, फिल्म निर्माता करण जौहर ने एक लिखित बयान जारी किया था कि 28 जुलाई, 2019 को उनकी पार्टी में किसी तरह का ड्रग स्तेमाल नहीं किया गया था। उन्होंने अपने बयान में कहा- ‘कुछ प्रिंट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म गलत तरीके से और भ्रामक रिपोर्ट दिखा रहा है कि मेरी 28 जुलाई, 2019 की पार्टी में ड्रग्स का सेवन किया गया था। यह पूरी तरह से गलत और निराधार आरोप है। मैंने 2019 में अपनी स्थिति को पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि आरोप झूठे हैं।’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555