NDA के लिए अगले दो दिन बेहद अहम, चिराग से अमित शाह व नड्डा की आज भी होगी मुलाकात

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  (NDA) के लिए अगले दो दिन बेहद अहम हैं। मिली जानकारी के अनुसार चार अक्तूबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्‍ली में है, जिसके पहले एनडीए में सीटों के बंटवारे की स्थिति स्‍पष्‍ट हो जाएगी। इसके पहले बुधवार से दिल्‍ली व पटना में घटक दलों की बैठकों का दौर लगातार जारी है। बुधवार को दिल्‍ली में एनडीए की हाई लेवल बैठक के बाद गुरुवार को पटना में बीजेपी चुनाव समिति सहित कई बैठकें हुईं। गुरुवार को मुख्‍यमंत्री आवास पर भी बीजेपी व जनजा दल यूनाइटेड (JDU) की अहम बैठक हुईं। उधर, दिल्‍ली में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्‍यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) से गृहमंत्री अमित शाह की बैठक हुई। बताया जाता है कि चिराग पासवान की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और अमित शाह (Amit Shah) से एक और मुलाकात आज हो सकती है

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चार को

जानकारी के अनुसार बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चार अक्टूबर को  दिल्ली में होने वाली है। पहले यह बैठक शुक्रवार को ही होने वाली थी, लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में मामला अभी तक नहीं सुलझ पाने के कारण इसे दो दिन के लिए आगे कर दिया गया है। इस बैठक में बीजेपी प्रत्‍याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लग जाएगी। इसके बाद ही पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी। इसके पहले घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का मुद्दा सुलझा लिया जाएगा।

चिराग की शाह व नड्डा से आज भी होगी बात

सीट बंटवारे में सबसे बड़ा पेंच एलजेपी का फंसा हुआ है। एलजेपी बीते विधानसभा चुनाव की अपनी सीटों से कम पर राजी नहीं है। जबकि, बीजेपी इतना देने के लिए तैयार नहीं है। बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा एवं अमित शाह एलजेपी अध्‍यक्ष चिराग पासवान से लगातार संपर्क में हैं। गुरुवार को दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ चिराग पासवान की बैठक हुई। बातचीत की जानकारी तो नहीं मिल पाई है, लेकिन इतना स्‍पष्‍ट है कि

मसला हल नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि चिराग की शाह व नड्डा से आज भी बातचीत होने वाली है।

पटना में बीजेपी व जेडीयू की बैठकाें का दौर

इसके पहले गुरुवार को पटना में बीजेपी व जेडीयू की अलग-अलग बैठकें हुईं। देर शाम बिहार बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और बिहार बीजेपी भूपेंद्र यादव के अलावा नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, नंदकिशोर यादव, राधामोहन सिंह, मंगल पांडेय, प्रेम कुमार सहित 17 बड़े नेता शामिल हुए। इसके पहले बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस तथा बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव मुख्‍यमंत्री आवास पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मिले। वहां हुई एनडीए की बैठक में जेडीयू की तरफ से आरसीपी सिंह, ललन सिंह, विजय चौधरी और विजेंद्र यादव शामिल रहे।

जल्‍द सामने आएंगे बातचीत के परिणाम

बताया जाता है कि एनडीए की बैठक में बीजेपी व जेडीयू के बीच कुछ सीटों पर अंतिम सहमति बन गई है। अब पसंद की सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। इसपर भी चर्चा हुई। बीजेपी के दावे वाली कुछ सीटों पर जेडीयू का भी दावा है। उधर, बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में प्रत्‍याशियों के नाम की चर्चा हुई। अब प्रत्‍याशियों के नाम की सूची केंद्रीय चुनाव समिति को दी जाएगी, जिसकी बैठक चार अक्‍टूबर को होने जा रही है। हालांकि, बैठकों की बाबत अधिक जानकारी देने से दोनों दलों के नेताओं ने इनकार किया। बिहार बीजेपी अध्‍यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने केवल इतना कहा कि चुनाव समिति की बैठक हुई है। उन्‍होंने एनडीए को एकजुट बताया। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि बातचीत के परिणाम जल्‍द ही सामने आ जाएंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555