पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया महेंद्र सिंह धौनी को सलाम, कहा- कमाल हैं आप
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार तीन मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की काफी आलोचना हो रही थी। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर भी सवाल उठाए जा रहे थे लेकिन पिछले मैच में पंजाब को 10 विकेट से हराकर टीम ने धमाकेदार वापसी की। इस जीत के बाद धौनी और उनके फैसलों की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने तारीफ की।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा, “जो सबसे बड़ी बात महेंद्र सिंह धौनी में है वो यह कि उनको खिलाड़ियों पर भरोसा है और जो प्लेइंग इलेवन उनकी होती है उसको लेकर ही खेलते हैं। वह अपने 13-14 खिलाड़ियों को भी भरोसे में रखते हैं उनका समर्थन करते हैं जब वो चोटिल रहते हैं। यह वो इलेवन होती है जिसपर उनका पूरा भरोसा रहता है और एक टीम की तरह जिसे देखते हैं। उन्होंने बहुत ही अच्छा खेला और जैसा की कहा जाता है कि शेर आज रात बहुत ही अच्छी तरह से सोने वाला है।”
पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 4 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने अटूट 181 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। वॉटसन ने 53 गेंद पर 83 जबकि डु प्लेसिस ने 53 गेंद पर 87 रन की पारी खेली थी।
“एमएस धौनी को सलाम है वॉटसन को ऐसा मौका देने के लिए और अपनी टीम के साथियों इतना समर्थन करने के लिए। वॉटसन आगे निकलकर आए और पूरी तरह से हावी होकर खेले। जैसे इस मैच में वो आगे बढ़कर बल्लेबाज कर रहे थे और अक्रॉस जाकर नहीं खेला जैसा वह पिछले कुछ मैचों में खेल रहे थे। जब वह फॉर्म में होते हैं तो वो कुछ भी कर सकते हैं लेकिन आज तो शेन वॉटसन ने बिल्कुल ही आग लगा दी।”
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.