Bihar Election: टिकट कटा तो आरा के RJD MLA को आया हार्ट अटैक, भभुआ में फूट-फूट कर रो पड़े JDU नेता

पटना ।  बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों व प्रत्‍याशियों की घोषणा के बाद अब सीन करीब-करीब स्‍पष्‍ट हो चुका है। इस बीच कई विधायकों के टिकट कट गए हैं तो कई ऐसे नेता भी हैं, जिनकी प्रत्‍याशी बनाए जाने की उम्‍मीदों पर पानी फिर गया है। उनमें निराशा व अवसाद के लक्षण भी देखे जा रहे हैं। ऐसे ही एक राष्‍ट्रीय जनता दल विधायक को हार्ट-अटैक आ गया है तो एक जनता दल यूनाइटेड जिलाध्‍यक्ष फूट-फूटकर रोते देखे गए हैं।

आरा के आरजेडी विधायक की तबीयत बिगड़ी

आरा सदर विधानसभा क्षेत्र के राष्‍ट्रीय जनता दल विधायक अनवर आलम की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से मानसिक रूप से परेशान चले आ रहे थे। महागठबंधन के सीटों के बंटवारे में यह सीट अब भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी के कोटे में चली गई है। तबीयत खराब होने के पीछे अचानक हार्ट अटैक आना बताया जा रहा है। अभी उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।

पिछले चुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार अनवर आलम ने भारतीय जनता पार्टी के अमरेंद्र प्रताप सिंह को हराया था। विधायक अनवर आलम अपने कार्यकर्ताओं के साथ कई दिनों से पटना में डेरा जमाये हुए थे। वे लगातार नेतृत्व से संपर्क साधने की कोशिश में जुटे हुए थे, लेकिन उनकी बात नहीं बन पाई। मंगलवार को वे अपने समर्थकों के साथ दौलतपुर स्थित पैतृक आवास पर बैठक कर मंथन कर रहे थे कि बोलते-बोलते अचानक उन्‍हें सीने में दर्द महसूस हुआ और वह वहीं छाती पकड़कर गिर पड़े। इसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया।

फूट-फूट कर रो पड़े जेडीयू नेता, कहा- निर्दलीय लड़ेंगे

उधर, कैमूर के जनता दल यूनाइटेड जिलाध्‍यक्ष प्रमोद कुमार सिंह टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूट कर रो पड़े। अब उन्‍होंने निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर दी है। प्रमोद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की वर्चुअल रैली में उन्हें टिकट देने का आश्‍वासन दिया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्‍होंने इसपर रिाशा जताते हुए पार्टी छोड़ने की घोषणा की है। उन्‍होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने तथा आठ अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की घोषणा की है। अपनी बात रखने के लिए आयोजित अपने संवाददाता सम्‍मेलन में वे रो पड़े।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555