पीएम मोदी पर राहुल गांधी का नया वार, वीडियो जारी कर बोले- चुप्पी तोड़ो, हमारे सवालों का सामना करो
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर बने हुए हैं। एक बार फिर उन्होंने अटल टनल को लेकर सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ ही पर अपना एक वीडियो भी साझा किया है।
राहुल गांधी ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा कि पीएम जी, अकेले टनल में हाथ हिलाना छोड़ो, अपनी चुप्पी तोड़ो। सवालों का सामना करो, देश आपसे बहुत कुछ पूछ रहा है। 2.19 सेकेंड के वीडियो में कहा गया है कि फरवरी में दी गई सलाह को प्रधानमंत्री ने अनसुना कर दिया। सिर्फ करते रहे अपने मन की बात।
वीडियो में राहुल बोल रहे हैं कि एक आदमी आपसे फरवरी में कह रहा है कि कोरोना से देश की इकॉनमी को जबर्दस्त चोट पहुंचेगी, दूसरा व्यक्ति कह रहा है कि 22 दिन में यह लड़ाई जीती जाएगी, समझ किसको यह आप तय करिए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से स्मॉल मीडियम बिजनेस बर्बाद हो गए और PM ने सिर्फ अपने 2-3 मित्रों की मदद की।
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में विश्व की सबसे बड़ी‘अटल टनल’का लोकार्पण किया था। यह टनल 9.02 किलोमीटर लंबी है जो मनाली को लाहौल स्फीति से जोड़ती है। इस टनल की वजह से मनाली और लाहौल स्फीति घाटी पूरे वर्ष एक-दूसरे से जुड़े रह सकेंगे।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.