Bihar Assembly Election: RLSP-BSP गठबंधन में शामिल होंगे ओवैसी, कल तक जारी होगी प्रत्‍याशियों की सूची

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) अब राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) गठबंधन में शामिल होगी। आरएलसएपी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (UpendraKushwaha) ने दावा किया है कि इस गठबंधन में कुछ और दल भी शामिल होंगे। इसके लिए उनसके साथ बातचीत हो रही है। गठबंघन कल तक अपने प्रत्‍याशियों की सूची जारी कर देगी। विदित हाे कि कल ही पहले चरण के प्रत्‍याशियों के नामांकन (First Phase Nomination) की अंतिम तारीख है।

कुशवाहा बोले: हम देंगे नया विकल्‍प

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव में राज्य की जनता राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन (Mahagathbandhan) को हराने का मन बना चुकी है। जनता राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के 15 वर्षों के शासन को नहीं भूली है। इसी तरह नीतीश सरकार (Nitish Government) के शासन में शिक्षा की बदहाली, बेरोजगारी और गरीबी से जनता हल्कान रही है। ऐसे में आरएलएसपी, बीएसपी और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) गठबंधन जनता को विकल्प देगी।

कल तक होगी प्रत्‍याशियों की घोषणा

उपेंद्र कुशवाहा ने पहले कहा कि दो दिनों में उनके गठबंधन के उम्मीदवारों (Candidates) की घोषणा कर दी जाएगी। जब उन्हें ध्यान दिलाया गया कि पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर तक है, तब कुशवाहा ने कहा कि उसके पहले उम्मीदवारों की सूची जारी होगी।

पूर्व विधायक पार्टी में हुए शामिल

इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह (Ajay Patap Singh) को पार्टी की सदस्यता दिलाई। अजय प्रताप सिंह पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र हैं। पार्टी उन्हें जमुई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में उतार सकती है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555