Bihar Election 2020: तेज प्रताप यादव का महुआ से टिकट कटा, मुकेश बने राजद प्रत्याशी

पटना। महुआ विधानसभा क्षेत्र से राजद ने मुकेश रोशन को प्रत्याशी बनाया है। दूसरे चरण की इस सीट से पिछली बार तेज प्रताप यादव ने चुनाव जीता था। अबकी उनका हसनपुर से चुनाव लडऩा तय है। मुकेश को बुधवार की देर रात राजद की ओर से सिंबल थमा दिया गया है। बता दें कि पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय के महुआ से चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट के बीच तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट छोड़ने और हसनपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। वे हसनपुर में लगातार सक्रिय भी हैं। श्‍वसुर चंद्रिका यादव ने संकेत दिए थे कि ऐश्‍वर्या महुआ या हसनपुर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। विदित हो कि तेजप्रताप यादव ने ऐश्‍वर्या राय से शादी के छह महीने बाद ही तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी। अदालत में दोनों का तलाक का केस चल रहा है।

यहां भी कड़ा मुकाबला

दिलचस्प बात यह कि जदयू ने महुआ से राजद के पूर्व मंत्री मो. इलियास हुसैन की बेटी आस्मा परवीन को प्रत्याशी बनाया है। आस्मा पेशे से डॉक्टर हैं और कई वर्षों से राजद में सक्रिय थीं। किंतु बाद में उन्होंने जदयू का दामन थाम लिया।

महुआ को सुरक्षित सीट माना जाता

राजद प्रत्याशी मुकेश ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हैं। काफी दिनों से राजद से टिकट के लिए आशान्वित थे। पहले उन्हें हाजीपुर से टिकट का भरोसा दिया गया था। किंतु बाद में बदले हालात में वहां से देवकुमार चौरसिया का नाम तय किया गया। इसके बाद मुकेश को महनार से टिकट मिलने की उम्मीद थी। इसके लिए वह प्रयासरत भी थे। किंतु राजद में पूर्व सासंद रामा सिंह की इंट्री के बाद मुकेश को महुआ से प्रत्याशी बना दिया गया। राजद के वोट बैंक के लिहाज से महुआ को बेहद सुरक्षित सीट माना जाता है। यहां मुस्लिम और यादव वोटरों की अच्छी तादाद है। इसीलिए लालू प्रसाद ने पिछली बार यहां से तेज प्रताप को प्रत्याशी बनाया था, जिनका मुकाबला जदयू के डॉ. रवींद्र राय से था।

राजद ने दूसरे चरण के प्रत्याशियों को भी सिंबल देना शुरू कर दिया है। बुधवार को छह प्रत्याशियों को सिंबल दिए गए हैं।

क्षेत्र – प्रत्याशी

महुआ – मुकेश रोशन

मनेर – भाई वीरेंद्र

बरौली से रियाजुल हक राजू

बैकुंठपुर – प्रेम शंकर यादव

फतुहा – रामानंद यादव

हिलसा – शक्ति सिंह यादव

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555