मुंबई के बल्लेबाज ने कहा, रोहित शर्मा पर आंख बंद करके भरोसा करता हूं, जो भी कहा- मैंने किया

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी मुबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि वह कप्तान रोहित शर्मा की बातों पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं। राजस्थान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए इस बल्लेबाज ने 47 गेंद पर 79 रन की नाबाद पारी खेली थी।

एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा, “मैं दोनों तरह की भूमिका का मजा उठाता हूं, मैंने अपने विकल्प खुला रखा है। यहां तक कि मैं जब घरेलु क्रिकेट में मुंबई की टीम के लिए खेलता था तो नीचले क्रम में बल्लेबाजी की और फिर प्रदर्शन के आधार पर मुझे उपरी क्रम में मौका दिया गया। केकेआर के लिए मैंने नीचले क्रम में बल्लेबाजी की थी और जब मैंने मुंबई के लिए खेला तो उन्होंने मुझे पारी को बनाने की जिम्मेदारी दी।”

“पिछले दो-तीन साल में मैं परिपक्व हो चुका हूं। मुझे ये बात साफ हो गई है कि कैसे खेलना है और किस तरह का अप्रोच रखना है। मैंने इस बात को जाना कि अगर चीजों के पीछे भागता रहूं तो वो दूर होती जाती है। ऐसा करने से बेहतर है मैं छोटी चीजों पर ध्यान लगाउं जो मैं कर सकता हूं। अगर मैं लक्ष्य पर ही सारा ध्यान लगा दूंगा तो प्रक्रिया गुम हो जाएगी। मुझे तो यही लगता है कि प्रक्रिया को ज्यादा महत्व देना चाहिए।”

सूर्यकुमार को रोहित शर्मा के बातों पर काम करने से फायदा मिला है उन्होंने कहा, “2018 से जब मैंने मुंबई के लिए उपरी क्रम में खेलना शुरू किया तो उन सभी चीजों को किया जो कुछ उन्होंने बताया। मैंने कुछ भी अलग करने की कोशिश नहीं कि है उनके उपर आंख बंद करके भरोसा करता हूं। मुझे अच्छे से पता है कि मेरा खेल कैसा था लेकिन मैं यह भी जानता था कि वह क्या कहने की कोशिश कर रहे थे। वो हमेशा ही मेरे लिए मौजूद होते हैं चाहे मैदान पर, खेल के दौरान, प्रैक्टिस सेशन में और जिम में भी।”

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555