लगातार हार के बाद राजस्थान की टीम में होगा बदलाव, दिल्ली का कैसा होगा प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार हार झेल रही राजस्थान रॉयल्स का सामना धमाकेदार फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स के साथ होना है। 13वें सीजन का 23वां मुकाबला बेहद रोचक होगा क्योंकि राजस्थान इस मुकाबले के लिए लिए कुछ बदलाव कर सकता है। वहीं दिल्ली की टीम बेहद संतुलित है और वह अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही उतरेगी।

राजस्थान की टीम में अंकित राजपूत की जगह वरुण आरोन को मौका दिया जा सकता है। वहीं पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए युवा यशस्वी जायसवाल को एक और मौका दिए जाने की उम्मीद है।

राजस्थान की ओपनिंग यशस्वी और जोस बटलर करेंगे तो वहीं मिडिल आर्डर में कप्तान स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन और महिपाल लोमरोर पर जिम्मेदारी रहेगी। वहीं तेजी से रन बनाने का जिम्मा एक बार फिर से राहुल तेवतिया, टॉम कुर्रन और जोफ्रा आर्चर के कंधों पर रहेगा। गेंदबाजी में वरुण आरोन के साथ आर्चर और कार्तिक त्यागी होंगे। वहीं श्रेयस गोपाल और तेवतिया स्पिनर की कमान संभालेंगे।

राजस्थान का संभावित प्लेइंग इलेवन

ज बटलर, यशस्वी जायसवाल, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, टॉम कुर्रन, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, कार्तिक त्यागी

दिल्ली की टीम संतुलित है और जीत भी हासिल कर रही है ऐसे में बदलाव की उम्मीद कम है। ओपनिंग में पृथ्वी शॉ और शिखर धवन की जोड़ी कमाल कर रही है। तो मिडिर आर्डर में कप्तान श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत जिम्मेदारी से बल्लेबाजी कर रहे हैं। निचले क्रम में मार्कस स्टोइनिस और शिमरोन हेटमायर आतिशी बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं।

गेंदबाजी में कगिसो रबादा, एनरिच नॉर्त्जे और हर्षल पटेल की तिकड़ होगी। जिसको अनुभवी आर अश्विन, अक्षर पटेल का साथ मिलेगा।

दिल्ली का संभावित प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कगिसो रबादा, एनरिच नॉर्त्जे

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555