Bigg Boss 14: दर्शकों का दावा, निक्की तंबोली का ‘सीनियर्स’ कर रहे फेवर

नई दिल्लीl बिग बॉस 14 में रुबीना दिलैक जैसे अन्य प्रतियोगियों को लगता है कि सीनियर बिना किसी कारण के निक्की तंबोली का पक्ष ले रहे हैं, कई दर्शकों ने भी शो के बारे में भी यही दावा किया है। बिग बॉस 14 की प्रतियोगी निक्की तंबोली रियलिटी शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैंl उन्होंने शनिवार के वीकेंड का वार एपिसोड में ‘कन्फर्म’ कंटेस्टेंट का दर्जा प्राप्त किया है।

जबकि वह अपने साथी के मुकाबले शो में मजबूत होती जा रही हैंl इसके चलते घर के अंदर और बाहर के कई लोगों का मानना है कि ऐसा ‘वरिष्ठों’ के पक्षपात के कारण हो रहा हैं। निक्की तंबोली बिग बॉस 14 के घर में चर्चा का विषय बनी हुई हैl पिछले एपिसोड में रुबीना दिलैक को पति अभिनव शुक्ला और साथी प्रतियोगी सारा गुरपाल से बात करते हुए देखा गया कि सीनियर्स निक्की का समर्थन करते है और यही कारण था कि वह सभी कार्यों को जीतने में सक्षम हुई है

सिर्फ प्रतियोगी ही नहीं, सीनियर्स भी निक्की के बारे में बात करते देखें गए। सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान ने बताया कि वह बहुत अच्छा कर रही हैं। सिद्धार्थ ने निक्की को बताया, ‘जनता पागल हो जाएगी।’ कई दर्शकों ने अपनी बात रखने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘मुझे पता नहीं है कि सीनियर निक्की को इतना तवज्जो क्यों दे रहे है? वह एक खलनायिका है ना कि नायिका है। यह सीज़न कितना प्रेडिक्टेबल और बोरिंग है।’

एक अन्य ने वरिष्ठों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया और कहा, ‘रुबीना ने कहा कि सीनियर्स गौहर खान से अभिनव शुक्ला को चेहरा साफ करने के लिए पानी देने के लिए कई बार कहा और सीनियर ने पानी के लिए अभिनव को अयोग्य करार दिया। जबकि वे निक्की तंबोली की मदद कर रहे थे।  कई ऐसे भी हैं जो निक्की का समर्थन करते रहे हैं।

एक प्रशंसक ने ट्विटर पर लिखा, ‘@nikkitamboli एक स्टार है, वह वाकई एक स्टार है! @RubiDilaik और उनके पति ने #SidharthShukla #HinaKhan #GauaharKhan पर निक्की का फेवर करने का आरोप लगाया हैl इन सीनियर्स ने सब देखा है इसलिए वे एक कड़े प्रतियोगी को महत्व देते हैं, आप लोग क्याकहते हैं? आप अगर मनोरंजन नहीं कर सकते हैं, तो घर जाइए।’

एक अन्य दर्शक ने दावा किया कि केवल महिलाएं शो पर ध्यान आकर्षित कर रही हैl उन्होंने लिखा, ‘#NikkiTamboli और #PavitraPunia मजबूत दिख रही हैं … जैस्मीन भसीन कुछ मजेदार कर रही हैं… यह सीज़न लेडीज़ स्पेशल लगता हैंl’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555