राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्मशताब्दी आज, PM मोदी ने जारी किया 100 रुपये का सिक्का

ग्वालियर: जनसंघ की संस्थापक राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में आज भारत सरकार 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया है। जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। इस उपलक्ष्य में दिल्ली और ग्वालियर में कार्यक्रण आयोजित किए गए। पीएम मोदी ने वीसी के जरिए ग्वालियर के कार्यक्रम में भाग लिया व 100 रुपए का सिक्का जारी किया। इस कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

बता दें कि राजमाता सिंधिया की आज 101वीं जयंती है। राजमाता सिंधिया का जन्म 12 अक्तूबर 1919 को मध्यप्रदेश के सागर में हुआ था। उन्हें जनसंघ की संस्थापक माना जाता है। उनकी जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में भारत सरकार ने 100 रुपए का सिक्का जारी किया है। इस सिक्के के एक तरफ राजमाता की फोटो होगी और दूसरी तरफ भारत सरकार, सत्यमेव जयंते के साथ 100 रुपए लिखा होगा। इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा। चार धातुओं से बने इस सिक्के में 35 फिसदी चांदी, 40 फिसदी तांबा और 5 फिसदी जस्ता व 5 फिसदी निकल होगा।

इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा था, “12 अक्टूबर को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती है। इस खास अवसर पर 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा। यह उनके जन्मशताब्दी उत्सव का हिस्सा है और उनके महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने का एक मौका।”

वहीं इससे पहले यशोधरा सिंधिया ने ट्वीट करते पीएम मोदी का धन्यवाद किया था और ट्वीट किया था कि “उदार है आपका हृदय, ऐतिहासिक परख से भरी है आपकी दृष्टि!” मेरी मां श्रीमन्त #RajmataScindia की स्मृति में 100 रुपये के सिक्के का अनावरण 12 Oct को उनकी 100 वी जयंती पर करने जा रहे है,अभिभूत हूं, PM श्री @narendramodi आपने जन और जनसंघ दोनों की भावनाओं का सम्मान किया। हार्दिक आभार!

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555