घुड़सवार पुलिस रस्सी से बांध अश्वेत कैदी को ले गई पैदल, अब मांगा 10 लाख डॉलर हर्जाना

गलवेस्टन। अमेरिका में पिछले कुछ समय से अश्वेतों के खिलाफ पुलिस की बर्बरता की ज्‍यादा ही घटनाएं सामने आ रही हैं। हालिया मामला टेक्‍सास का है, जो जोर पकड़ता जा रहा है। घोड़ों पर सवार दो श्वेत पुलिसकर्मियों द्वारा एक अश्वेत व्यक्ति के हाथ रस्सी से बांधकर उसे पैदल ले जाया गया। अब इस शख्‍स ने यह कहते हुए दक्षिणपूर्वी टेक्सास शहर और उसके पुलिस विभाग से 10 लाख डॉलर का हर्जाना मांगा कि गिरफ्तारी के दौरान उसे अपमान और भय का सामना करना पड़ा।

गलवेस्टन काउंटी जिला अदालत में पिछले हफ्ते डोनाल्ड नीली (44) की तरफ से दायर याचिका में आरोप लगाया गया कि अधिकारियों का आचरण अतिवादी और अपमानजनक था, जिससे नीली शारीरिक रूप से घायल हुए और भावनात्मक रूप से भी आहत हुए। अदालती दस्तावेजों का उल्लेख करते हुए मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई। पुलिस की ओर से इस मामले में अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है

बता दें कि यह मामला पिछले साल अगस्त का है और तस्वीरों में नीली को हथकड़ी से जुड़ी रस्सी पकड़े दो घुड़सवार पुलिस अधिकारी लेकर जा रहे हैं। यह तस्वीर गुलामों को जंजीर में जकड़ कर रखने की याद दिलाती है। घटना के समय बेघर नीली सड़क किनारे सो रहे थे, जब उन्हें आपराधिक अतिक्रमण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों की वर्दी पर लगे कैमरे में एक पुलिसकर्मी को दो बार यह कहते हुए सुना गया कि नीली को शहर की सड़कों पर रस्सियों से खींचकर ले जाना खराब दिखेगा। याचिका में कहा गया, ‘नीली को उस तरह प्रदर्शन के लिये रखा गया है, जैसे कभी गुलामों को रखा जाता था।

गौरतलब है कि पिछले दिनों अमेरिका में 46 साल के अफ्रीकी मूल के अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी, जिसको लेकर कई शहरों में हिंसा हुई थी। इसके बाद कई शहरों में कर्फ्यू भी लगाना पड़ा था। हालांकि, हाल ही में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में मुख्य आरोपित पुलिस अधिकारी को जमानत मिल गई है। कोर्ट के रिकॉर्ड के मुताबिक, बुधवार को आरोपित अमेरिकी पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को दस लाख डॉलर के मुचलके पर रिहा कर दिया गया। बता दें कि अमेरिका के चुनावों में भी नस्लीय हिंसा बड़ा मुद्दा बना हुआ है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555