हाथरस कांड: रात में अंतिम संस्कार पर प्रशासन को फटकार, कोर्ट के समझ पीड़ित पक्ष ने रखी 3 मांग

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में हाथरस कांड की सुनवाई समाप्त हो गई है। सुनवाई के दौरान पीड़ित पक्ष ने पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित परिवार की अधिवक्ता सीमा कुशवाहा ने कहा कि परिवार ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि बिटिया के शरीर का कथित तौर पर मनमाने तरीके से, परिवार की मर्जी के बिना और रातोरात अंतिम संस्कार कराया गया है। रात में अंतिम संस्कार को लेकर हाईकोर्ट ने पुलिस प्रशासन को जमकर फटकार लगाई। बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई 2 नवंबर को होगी।

पीड़ित परिवार ने रखी 3 मांग
वकील सीमा कुशवाहा ने हाईकोर्ट के सामने पीड़ित परिवार की 3 मांग रखी। पहली मांग में पीड़ित परिवार ने कहा- सीबीआई की रिपोर्टों को गोपनीय रखा जाए। दूसरी मांग-मामला यूपी से बाहर स्थानांतरित कर दिया जाए। तीसरी और अंतिम मांग-मामले को पूरी तरह से समाप्त होने तक परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।

हाईकोर्ट में पीड़िता के परिजनों के अलावा कई अधिकारी हुए पेश
हाईकोर्ट में पीड़िता के परिजनों के अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) अवनीश के अवस्थी, डीजीपी एचसी अवस्थी और स्थानीय प्रशासन, डीएम और एसपी सहित अन्य अधिकारी भी कोर्ट में मौजूद रहे। पीड़ित परिवार से पांच लोग सीओ और मजिस्ट्रेट की निगरानी में कोर्ट के सामने पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया।

भारी पुलिस सुरक्षा के बीच हुई पेशी 
पेशी के लिए परिवार भारी पुलिस सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह 11 बजे के करीब लखनऊ पहुंचा। एसडीएम अंजली गंगवार, सीओ शैलेन्द्र बाजपेयी, जनपद के डीएम प्रवीन लक्ष्यकार व एसपी भी पीड़ित परिवार के साथ लखनऊ पहुंचे हैं। छह गाडिय़ों के काफिले के साथ पीड़ित परिवार के पांच सदस्य लखनऊ हाईकोर्ट पहुंचे। उक्त मामला ‘गरिमापूर्ण ढंग से अंतिम संस्कार के अधिकार’ टाइटिल के तहत न्यायमूर्ति पंकज मित्तल व न्यायमूर्ति राजन रॉय की खंडपीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555