IPL 2020 के पिछले 28 मैचों का लेखा-जोखा, बल्लेबाजी में केएल राहुल हैं सबसे हिट

नई दिल्ली। आइपीएल 2020 के 56 लीग मुकाबलों में से 28 मैच खेले जा चुके हैं और 13वें सीजन का रोमांच अभी अपने चरम पर है। हालांकि अभी कुछ हद तक तस्वीरें साफ हो चुकी हैं, लेकिन निचले पायदान पर चल रही टीमों के पास मौका है। इस सीजन के आधे लीग मैच खत्म होने के बाद बल्लेबाजी में अब तक के स्टार खिलाड़ी रहे हैं किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल। हैरानी की बात तो ये है कि अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज की टीम 28वें मैच के खत्म होने तक अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।

पंजाब के कप्तान केएल की बल्लेबाजी का जलवा अब तक तो देखने को मिला है। वो पिछले 7 मैचों में 64.50 के शानदार औसत से 387 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। उनके बल्ले से 37 चौके व 10 छक्के निकल सकते हैं। वहीं दूसरे नंबर पर उन्हीं के साथी ओपनर मयंक अग्रवाल हैं जिन्होंने 7 मैचों में 48.14 की औसत से 337 रन बनाए हैं।

गेंदबाजी की बात की जाए तो कगिसो रबादा ने अपना वर्चस्व बनाए रखा है। 7 मैचों में वो 17 विकेट ले चुके हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर 7 मैचों में 11 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि बोल्ट के भी इतने ही विकेट हैं, लेकिन इकॉनामी रेट के मामले में वो बुमराह से पीछे हैं।

सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात करें तो 16 छक्कों के साथ संजू सैमसन पहले स्थान पर हैं जबकि निकोलस पूरन के भी इतने ही छक्के हैं, लेकिन औसत के मामले में वो संजू से पीछे हैं। सबसे ज्यादा चौके की बात करें तो यहां भी केएल राहुल की ही जलवा है जिन्होंने 7 मैचों में कुल 37 चौके लगाए हैं जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद मयंक ने 7 मैचों में 34 चौके जड़े हैं। इस लीग में अब तक की सबसे बड़ी पारी राहुल ने ही खेली है जो नाबाद 132 रनों की है।

अंक तालिका की बात करें तो 7 में से 5 मैच जीतकर मुंबई 10 अंक के साथ सबसे उपर है जबकि दिल्ली और बैंगलोर इतने ही अंकों के साथ दूसरे व तीसरे नंबर पर है। इन टीमों में फर्क सिर्फ नेट रन रेट का है। वहीं चौथे नंबर पर कोलकाता है जिसने 7 मैचों में 4 जीत हासिल की है और चौथे पायदान पर है। पंजाब सिर्फ एक जीत के साथ आठवें यानी सबसे आखिरी नंबर पर हैं तो सीएसके 4 अंक के साथ सातवें नंबर पर है।

पिछले 28 मैचों में सबसे तेज शतक मयंक ने लगाया था। उन्होंने 45 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा किया था जबकि केएल राहुल ने 62 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की थी। वहीं निकोलक पूरन ने अब तक का सबसे तेज अर्धशतक लगाया है जो 17 गेंदों पर पूरी हुई थी। संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था और दूसरे नंबर पर हैं।

सबसे बेस्ट गेंदबाजी की बात करें तो इसमें बुमराह पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए थे तो वहीं रबादा दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इस लीग में अब तक का सबसे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने फेंकी थी जिसकी स्पीड 153.62 रही है तो वहीं उन्होंने ही लीग की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी है जिसकी स्पी़ड 153.36 रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555