MP की राजनीति में ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ की एंट्री

भोपाल: जैसे जैसे उपचुनाव की तारीख नजदिक आ रही है वैसे वैसे कांग्रेस बीजेपी में राजनीतिक मुकाबला रोचक होता जा रहा है। बीजेपी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर मैं भी शिवराज कैंपेन की शुरुआत की वहीं अब कांग्रेस ने इसका पलटवार करते हुए ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ का सहारा लिया है। कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर ‘मैं भी बनूंगा मर्याता पुरुषोत्तम’ कैंपेन की शुरुआत किया है। वहीं बीजेपी के साधु-शैतान वाले पोस्टर के बाद कांग्रेस ने एक पोस्टर भी जारी किया है। इस पोस्टर के जरिए उसने बीजेपी को सत्ताहरण करने वाला रावण बताया है।

आपको बता दें कि बीजेपी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ विवादित टिप्पणी के विरोध में एक कैंपेन शुरु किया था। इसमें कहा था कि “अगर गरीब होना गुनाह है तो मैं भी शिवराज।” इस कैंपेन की शुरू होने की जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीटर पर #MaiBhiShivraj करके दी थी। वहीं कांग्रेस ने अब इसके जवाब में ‘मैं भी बनूंगा मर्यादा पुरुषोत्तम’ कैंपेन की शुरुआत की है।

कांग्रेस ने कहा कि उपचुनावों की लड़ाई सत्ताहरण करने वाले रावण और मर्यादा पुरुषोत्तम के बीच है। वहीं, ‘मैं भी शिवराज’ कैंपेन पर कांग्रेस ने पलटवार भी किया था। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर तंज कसा था. कांग्रेस ने कहा था कि  ‘मैं भी शिवराज’ कैंपेन तो चला नहीं, मैं भी नौटंकीबाज ट्राय करके देखों, शायद चल जाए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555