दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की आज से होगी चौबीसों घंटे निगरानी, CPCB मैदान में उतारेगी 50 टीमें

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के तेजी से बढ़ते स्तर से निपटने के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने 15 अक्टूबर यानी गुरुवार से मुहिम शुरू करने का एलान किया है। इसके तहत वह दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण फैलाने वालों की पहचान करेगा। साथ ही इसकी रिपोर्ट संबंधित राज्यों को देगा। इसके लिए दिल्ली-एनसीआर में सीपीसीबी की 50 टीमें मैदान में उतरेंगी। सीपीसीबी का यह अभियान 28 फरवरी तक चलेगा।

खास बात यह है कि सीपीसीबी की टीमें दिन और रात दोनों समय मैदान में सक्रिय रहेंगी। कहां क्या हो रहा है, इसकी हर घंटे की एक रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी। इस दौरान राज्यों को प्रदूषण फैलाने वालों के बारे में बताया जाएगा तथा प्रदूषण की वजह पर अंकुश लगाने के लिए भी सुझाव दिए जाएंगे। टीमें केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को भी जानकारी देंगी। इससे पहले प्रदूषण पर रोकथाम को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर दिल्ली सहित सभी पड़ोसी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के साथ एक वर्चुअल बैठक भी कर चुके हैं। इसमें उन्होंने प्रदूषण से निपटने के लिए सभी को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए थे

फिलहाल प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर के जिन क्षेत्रों में टीमें तैनात की गई हैं, उनमें दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, झज्जर, पानीपत, सोनीपत, भिवंडी, अलवर, भरतपुर आदि शामिल हैं। इन सभी शहरों में टीम कूड़ा जलने, धूल आदि के उड़ने पर भी नजर रखेगी।

65 फीसद परिवारों में कम से कम एक व्यक्ति प्रदूषण से पीड़ित

दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण से लोग कितने बेहाल हैं, इसका अंदाजा हाल ही में आए एक सर्वेक्षण से लगाया जा सकता है। इसके मुताबिक, क्षेत्र के 65 फीसद से ज्यादा परिवारों में एक या उससे ज्यादा व्यक्ति प्रदूषण से जुड़ी किसी समस्या से पीडि़त हैं। इनमें 46 फीसद परिवार कफ, कोल्ड और गले की समस्याओं, आंखों की जलन से पीडि़त हैं, जबकि 30 फीसद परिवारों में सांस लेने की समस्या से कोई न कोई पीडि़त है।

प्रदूषण से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोकल सर्किल की ओर से कराए गए इस सर्वे में करीब 15 हजार लोगों की राय ली गई थी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदूषण को लेकर राज्य और केंद्र की उदासीनता को भी सामने रखा। सिर्फ 22 फीसद लोगों ने ही प्रदूषण को लेकर केंद्र और राज्यों के कामकाज पर संतोष जताया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555