वरिष्ठ अभिनेता सौमित्र चटर्जी ने कोरोना को दी मात, हालत में भी सुधार

कोलकाता। बांग्ला फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता सौमित्र चटर्जी ने कोरोना को मात दे दी है। उनकी हालत में भी सुधार हुआ है। सौमित्र चटर्जी की पुत्री पौलमी बसु ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने पिता के स्वस्थ होने की कामना कर रहे प्रशंसकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।

85 वर्षीय अभिनेता को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गत छह अक्टूबर को बेल व्यू क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। उनके इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौमित्र चटर्जी के कोरोना संक्रमित होने पर चिंता जताते हुए उनका हालचाल की खबर ली थी।

अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत बुधवार को सौमित्र चटर्जी का फिर से कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। कोरोना के अलावा और भी कई टेस्ट किए गए। उन सबकी रिपोर्ट भी पहले से बेहतर पाई गई है। गत मंगलवार शाम से सौमित्र चटर्जी को बुखार नहीं है। उनका रक्तचाप और शरीर में अमोनिया की मात्रा सही है। ऑक्सीजन की भी उन्हें कम जरूरत पड़ रही है। उनका लीवर भी ठीक तरीके से काम कर रहा है और फिलहाल दिल की भी कोई समस्या नहीं है।

सौमित्र चटर्जी अब बातचीत करने की स्थिति में है और उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ नहीं हो रही है, हालांकि एहतियातन उन्हें बीच-बीच में ऑक्सीजन दिया जा रहा है। इस बीच सूत्रों से पता चला है कि मुख्यमंत्री उनसे मिलने जल्द अस्पताल जा सकती हैं। गौरतलब है कि सौमित्र चटर्जी बांग्ला फिल्म जगत के सबसे बड़े कलाकारों में से एक हैं।

उन्होंने ऑस्कर जयी फिल्मकार सत्यजित राय के साथ 10 से ज्यादा फिल्में की हैं, जिनमें जासूसी चरित्र ‘फेलू दा’ पर आधारित फिल्में काफी प्रसिद्ध हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद सौमित्र चटर्जी ने फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी थी हालांकि इसके बाद ही वे कोरोना संक्रमित हो गए थे। बीच में उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी लेकिन आखिरकार उन्होंने कोरोना को मात दे दी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555