चीनी कोरोना वैक्सीन एकदम सुरक्षित, एंटीबॉडी बनाने में सक्षम; लैंसेट की रिपोर्ट का दावा

बीजिंग। कोरोना वायरस से निपटने के लिए चीन की कोरोना वैक्सीन को एक अध्ययन में सुरक्षित पाया है। 18 से 80 साल के लोगों पर टेस्ट की गई चीनी वैक्सीन के परिणाम अच्छे आए हैं। इन लोगों पर किए गए परीक्षण में वैक्सीन सुरक्षित पाई गई है और इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है बल्कि इससे एंटीबॉडी बनने में मदद मिली है।

चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी खबरें और शोध प्रकाशित करने वाली लैंसेट जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है। लैंसेट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी कोरोना वैक्सीन BBIBP-CorV जिसके कोरोना वायरस को पूरी तरह से निष्क्रिय करने की उम्मीद है, वह एकदम सुरक्षित है और यह एंटीबॉडी बनाने में सक्षम है।लैंसेट ने इससे पहले भी एक और वैक्सीन को लेकर भी यही बात कही थी जो कोरोना के लिए जिम्मेदार SARS-CoV-2 Virus को निष्क्रिय करता है लेकिन उस अध्ययन नें वैक्सीन का परीक्षण केवल 60 वर्ष से कम आयु के लोगों पर किया गया था।

द लैंसेट इन्फेक्शियस डिजीज जर्नल में प्रकाशित इस नवीनतम अध्ययन में बताया गया है कि इस वैक्सीन के ट्रायल में 18 से 80 वर्ष की आयु के प्रतिभागी शामिल थे और पाया गया कि सभी में एंटीबॉडी बनी हैं। अध्ययन के अनुसार, इस वैक्सीन के खिलाफ एंटीबॉडी बनाने की रफ्तार 18 से 59 साल के लोगों में 60 से अधिक उम्र वाले लोगों के मुकाबले अधिक रही। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में एंटीबॉडी बनने में 42 दिन लगे जबकि 18 से 59 साल के प्रतिभागियों में 28 दिनों में एंटीबॉडी विकसित हो गई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555